परियोजना पृष्ठभूमि
स्वामी केशावानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान में ग्वार व चने की वैज्ञानिक खेती के तरीकों का डिजिटल प्रसार करने हेतु यह परियोजना दिसम्बर 2016 को आरम्भ हुई। तीन वर्षीय अवधि की यह परियोजना राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVY) द्वारा वित्त पोषित है, इसके अन्तर्गत राजस्थान के अति शुष्क आंशिक सिंचित पश्चिमी मैदानी क्षेत्र (खण्ड 1-सी) में उगाई जाने वाली ग्वार व चने की फसलों के वैज्ञानिक तरीके से बुवाई से लेकर विपणन तक प्रत्येक पहलू के विडियाे, कृषि आईक्यू की वेबसाइट व एंड्रॉयड एप्प के माध्यम से जानकारी निशुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी। ये विडियो श्रृखंला, प्रदर्शन विधि के संचार के तरीकों पर आधारित हैं जिन्हें देखकर किसान आसानी से वैज्ञानिक खेती की जानकारी हासिल कर सकेंगें एवं किसानों को प्रत्येक समस्याओं का कृषि विशेषज्ञों द्वारा समाधान भी बताया जायेगा। इस एंड्रायड एप्प को किसान अपने स्मार्ट फोन में आसानी से डाउनलोड कर चने व ग्वार की फसलों से जुड़ी समस्त जानकारियाँ प्राप्त कर पाएँगे।